हादसे का न्योता देता झुकता विद्युत पोल विद्युत विभाग की लापरवाही कभी बड़ी घटना कि अंदेशा है
÷ रिपोर्टर रोनक जैन
*विद्युत विभाग में नए पोल खड़े तो कर दे परंतु कनेक्शन नहीं जोड़े*
उदयपुर जिले के फलासिया तहसील मुख्यालय के पानी सिंघाड़ा के जैन समाज के सभा मंडप बाहर लगा विद्युत पोल कई सालों से क्षतिग्रस्त होने से एक तरफ झुका हुआ कई बार विभाग को स्थानीय ग्रामीणों शिकायत के बाद विभाग के ठेकेदारों ने नया विद्युत पोल खड़ा तो कर दिया परंतु तीन से चार महीने हुए कनेक्शन अभी तक नहीं जोड़ा पोल के पास रहने वाले मकान मालिक ने बताया कि झुकता पोल कभी भी मेरे घर के ऊपर गिर सकता है वही वहां पर नला कंथारिया टैक्सी स्टेशन होने से पूरे दिन हलचल रहतीं है कभी भी यह पोल टूटकर नीचे गिर सकता है यहां पर स्कूल छुट्टी के समय में छोटे बच्चों सहित जीप सवारियां पूरे दिन जीप का इंतजार करती है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है स्थानीय मोहल्ले वासियों ने कई बार लोकल विद्युत कर्मचारियों को शिकायत की परंतु किसी का ध्यान इस और नहीं जा रहा है