रिश्वत लेते हुऐ गिरफ्तार 🤔शराबकी दुकानों के संचालन के लिए जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र प्रजापति हर महीने 1 लाख 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था.

रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (ACB Action in Dausa) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने दौसा के जिला आबकारी अधिकारी (Dausa district excise officer) कैलाश चंद्र प्रजापत को एक लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आबकारी अधिकारी को शराब की लाइसेंसी दुकानों के संचालन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है.  

 

शराब दुकानों के संचालन के लिए मांगे थे रुपये

जानकारी के अनुसार, पिछले सरकार के समय से दौसा जिले में तैनात जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र प्रजापत लाइसेंसी दुकानों के संचालकों को परेशान करता कर रहा था. एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एक शिकायत मिली थी, जिसमें बताया गया कि दौसा शहर में तीन लाइसेंसी शराब की दूकानें संचालित हैं. उन 3 दुकानों के संचालन के लिए जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र प्रजापति हर महीने 1 लाख 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था.

1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

शिकायत को एसीबी जयपुर ने सत्यापित करवाया और शनिवार को दौसा जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र प्रजापत को रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया. अब एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण मामला दर्ज किया और मामले की जांच की जा रही है. 

Najar News
Author: Najar News

Leave a Reply

Advertisement
Live Cricket Score