हास्य व्यंग्य

#दाल_बाटी खाने के नियम..!!! 😃😂😳

(1) बाटी जींस-पैंट पहन कर नहीं खानी चाहिए ।
बैठने में तकलीफ होती है और बाटी कम भाती है।

(2) बाटी खाते वक्त मोबाइल का स्विच ऑफ रखें । बात करने से पेट में हवा जाती है, जिससे एक बाटी कम खाई जाती है।

(3) बाटी खाते वक्त सुई गिरने जितनी भी आवाज नहीं आनी चाहिए। खाते वक्त कोई बच्चा आवाज करे तो, उसे भी लप्पड़ मेल देनी चाहिए, बगैर रहम करे।

(4) बाटी खाते वक्त पंखा पास में होना चाहिए।

(5) बाटी खाते वक्त घी की बाल्टी फुल होनी चाहिए ।
जितना घी जाएगा बाटी के साथ, उतनी तरावट रहेगी और कुम्भकर्ण के जैसे नींद आएगी एकदम टेंशन फ्री।

(6) बाटी खाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती की पिक्चर नहीं देखनी चाहिए, उससे माथा खराब रहता है और खोपड़ी घनचक्कर हो जाती है।

(7) जिस दिन घर पे बाटी बनती है, उस दिन खुशी का माहौल रहता है।

(8) बच्चे भी सभी काम पे लग जाते हैं । कोई कांदा काटने लग जाता है, कोई चटनी घोटता है, कोई कड़ी पत्ता लेने चला जाता है। कोई अपने आप को दाल बनाने का उस्ताद जता कर दाल की वाट लगाता है।

(9) बाटी खाने के बाद दाल-बाटी और लड्डू की तारीफ़ करने से पुण्य मिलता है।
और
अनेकानेक जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं।

(10) कहीं-कहीं तो बाटी की धूप भी लगाते हैं।
पांच पकवान की तरह मानते हैं।

(11) बाटी खाने के बाद आदमी को ऐसा लगता है कि मेरे उपर कोई कर्जा नहीं हैं।

(12) बामण गुरु के अनुसार बाटी खाने का सही दिन रविवार है।

Note : लगातार सात दिन तक बाटी खाने से गंगाजी के घाट पर हजार बामणों का लंगर कराने और सौ गाय दान करने बराबर पुण्य लगता है। 😂😂😂

🍔पिज्जा बर्गर छोड़ो🍔
देसी खाना खाओ।
🙏जय रामजी की🙏

दिवाकर बन्ना

Najar News
Author: Najar News

Leave a Reply

Advertisement
Live Cricket Score